• Recent

    मुल्ला नसरुद्दीन और सपना - ओशो

     

    Mulla Nasruddin and Sapna - Osho


    मुल्ला नसरुद्दीन और सपना - ओशो 

            मुल्ला नसरुद्दीन कल पिटा-पिटाया आया था। पटियां बंधी थीं, पलस्तर हाथ पर चढ़ा था। मैंने कहा, 'क्या हुआ? किसी कार, ट्रक, रेलगाड़ी, किसके नीचे आ गए? ' उसने कहा, 'कुछ नहीं। पति हूं, पत्नी के नीचे आ गया। जरा सी भूल हो गई और ऐसी गति हुई, ऐसा मारा उसने कि छठी का दूध याद दिला दिया।' मैंने पूछा, 'ऐसी क्या भूल हो गई जो इतना नाराज पत्नी हो गई? आखिर क्या? ' मुल्ला नसरुद्दीन ने कहा, 'अब क्या कहूं! अब क्या और कह कर अपनी फजीहत कराऊं! एक सपने के पीछे सब हुआ।' मैंने पूछा, 'सपने के पीछे? ' उसने कहा, 'हां, पत्नी ने एक रात पहले सपना देखा और कहने लगी कि बड़ा अजीब सपना था, फजलू के पिता, कहे बिना नहीं रहा जाता। मैंने देखा एक जगह मस्तिष्क नीलाम हो रहे हैं। कोई मस्तिष्क दस हजार में, कोई पच्चीस हजार में, कोई पचास हजार में। पूछा मैंने कि ये मस्तिष्क इतने-इतने दाम के? तो पता चला कि कोई वैज्ञानिक का मस्तिष्क है, कोई संत का मस्तिष्क है, कोई गणितज्ञ का, कोई संगीतज्ञ का, कोई कवि का, कोई चित्रकार का, बड़े कीमती हैं।' 

            मुल्ला नसरुद्दीन ने पूछा, 'यह भी तो बता, मेरा भी मस्तिष्क नीलाम हो रहा था कि नहीं? ' उसने कहा, 'हो रहा था। उसी नीलामी को देख कर तो मेरी नींद टूटी। एक रुपये के दर्जन! बंडल में बंधे थे। बाकी सब तो अलग-अलग बिक रहे थे, तुम्हारा तो दर्जन में बिक रहा था। और रुपये के दर्जन भर! और बेचने वाला कह रहा था कि अगर और चाहिए तो और भी दे दूं। इनको खरीदता ही कौन है!' 

            स्वभावतः मुल्ला को चोट लगी, सदमा पहुंचा भारी। सो उसने कहा, 'मैंने भी दूसरे दिन बना कर एक सपना बोल दिया। उसी से यह मेरी हालत हुई। दूसरे दिन सुबह मैंने भी कहा कि मैंने भी एक सपना देखा कि नीलाम हो रहे हैं मुंह। एक से एक बकवासी! किसी की कीमत पचास हजार, क्योंकि वह राष्ट्रपति। किसी की कीमत लाख, क्योंकि वह प्रधानमंत्री। किसी की कीमत पच्चीस हजार, क्योंकि वह बड़ा कवि। किसी की कीमत पंद्रह हजार, वह बड़ा संगीतज्ञ, बड़ा गायक।' पत्नी ने कहा, 'और मेरा भी मुंह नीलाम हो रहा था कि नहीं?' मुल्ला नसरुद्दीन ने कहा, 'हो रहा था। अरे तेरे मुंह में ही तो नीलामी चल रही थी!' 'बस यह सुनते ही अब आप देख ही रहे हैं कि जो मेरी गति हो गई!'

    - ओशो 

    कोई टिप्पणी नहीं