सिद्धार्थ उपनिषद Page 148
सिद्धार्थ उपनिषद Page 148
(433)
रामानंद जैसा पहुंचा फकीर भी कर्म बंध से मुक्त नहीं होता है . बंध से मुक्त हो सकते हो ,कर्मबंध से मुक्त नहीं हो सकते हो .बंध क्या है ? अतृप्ति बंध है , काम बंध है , क्रोध बंध है , लोभ बंध है , ईर्ष्या बंध है , घृणा बंध है, द्वेष बंध है ; इनसे तो मुक्त हुआ जा सकता है . लेकिन कर्मबंध से मुक्त नहीं हुआ जा सकता है क्योंकि वो तो कार्मिक नियम है .ओशोधारा में करीब-करीब 70 प्रतिशत लोग यहां पाठ सीखने के लिए नहीं आएं हैं , क्यूंकि गुरु जी यहां आएं हैं तो वे भी मजा लेने के लिए आ गए हैं . और 30 प्रतिशत पाठ सीखने भी आएं हैं . और निर्वाण समाधि के बाद वो भी मुक्त हो ही जाते हैं .