सिद्धार्थ उपनिषद Page 95
(311)
शब्द की याद में जीना , शब्द के प्रेम में जीना सुमिरन है .
(312)
स्वास्थ्य क्या है ? संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुसार शारीरिक , मानसिक , भावनात्मक और आध्यात्मिक रूप से कुशल (वेलबियिंग) होने का एहसास स्वास्थ्य है.
(313)
शारीरिक स्वास्थ्य आता है सम्यक आहार , सम्यक विहार , सम्यक व्यायाम , सम्यक प्राणायाम और सम्यक ओषधि सेवन से .ओषधि के क्षेत्र में ओशोधारा द्वारा प्रायोजित सिनर्जिक होमिओपैथी रिसर्च इंस्टिट्यूट अद्भुत कार्य कर रहा है . इसकी लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हि . स्वास्थ्य की दिशा में सिनर्जिक होमिओपैथी महर्षि हेनिमन की परंपरा में एक अद्भुत प्रयोग है .
(314)
मानसिक स्वास्थ्य आता है प्रज्ञा से . सम्यक दृष्टि , सम्यक जागृति , सम्यक कर्म , सम्यक संबंध , सम्यक वाणी , सम्यक संकल्प और सम्यक स्वीकार ; प्रज्ञा के सात आयाम हैं . ओशोधारा द्वारा प्रायोजित आनंद-प्रज्ञा कार्यक्रम इन सातों आयामों को उद्घाटित करती है .