सिद्धार्थ उपनिषद Page 124
(385)
मृत्यु के विज्ञान को ठीक से समझ लो . पहला -- जिसको हम कहते हैं essential(अनिवार्य ) ; तुम जब यहाँ आते हो , आते समय वहां शिवलोक (spirit world) में बुजुर्ग पूंछते हैं कि, कितने दिन धरती पर रहना है . तुमने कहा 20 साल , किसी ने कहा 60 साल . अधिकतर लोग बोल करके आते हैं 60 साल . तुम अपना डेट , टाइम बताते हो . कि इस टाइम , यह हमारा डेट .अब फिक्स्ड हो गया तुम्हारा : उस दिन को उस तारीख़ में उस समय में तुम्हारा जाना तय है . अब ग्रह-नक्षत्र कुछ काम नहीं करेगा मृत्यु में तुम्हारा . यह मृत्यु प्रथम कोटि (अनिवार्य) में आती है