सिद्धार्थ उपनिषद Page 113
सिद्धार्थ उपनिषद Page 113
(361)
क्लासिक होम्योपैथी बहुत टाइम लेगा. सिनर्जिक होम्योपैथी क्या करेगा ; एक साथ तुम्हारे जितने भी रोग हैं , वो सबका एक साथ देगा . इसलिए क्लासिक होम्योपैथी में जो रोग १० साल में ठीक हो सकता है, वो सिनर्जिक होम्योपैथी में 10 महीने भी नहीं लगते . अब ऐसा कोई रोग नहीं है : कैंसर के सिवा ( वो भी एडवांस्ड स्टेज में , अगर शुरू हो रहा है तो कोई बात नहीं ) जो सिनर्जिक होम्योपैथी नहीं ठीक कर सकती है .आज ओशोधारा अपनी spirituality के लिए जितना जानी जा रही है या आगे जितना जानी जायेगी ; ये मेरा forecast है कि SHRI (सिनर्जिक होम्योपैथी रिसर्च इंस्टिट्यूट) के लिए ये सारी दुनियां में जानी जायेगी .