सिद्धार्थ उपनिषद Page 77
सिद्धार्थ उपनिषद Page 77
(273)
oshodhara is all the seeker, of the seekers, compile seekers. हम भीड़ नहीं चाहते हैं. हम चाहते हैं जिसे सचमुच जिंदगी में प्यास हो उसी को. बाकी के लिए तो सारी दुनियां पड़ी है. कहीं तो seekers भी जायेंगे!! यहाँ बिलकुल 24 कैरेट की बात है. यहाँ बिलकुल मिलावट नहीं और हम चाहते भी नहीं. सदगुरु त्रिविर के इस बैच में कोई मिलावट नहीं किया. हम चाहेंगे आगे भी जो आएं वो मिलावट न करें. मत मिलाएं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. जो लोग है हमारे पास बहुत हैं. ये बात जरूर है कि जो सच्चे प्यासे हैं. उन तक बात पहुचनी चाहिए. और सौ में कोई एक प्यासा है. सौ को बोलेगे तब एक प्यासा आयेगा. इसलिए बोलना सबको पडेगा. लेकिन सौ में एक ही आएगा. thank good. we are really happy.
(274)
बिना गुरु के जो साधना करें उसका नाम तपस्या है. साधना और तपस्या में फर्क है. गुरु के direction में जो किया वो साधना है. गुरु के बिना अपने मन से जो किया तपस्या है.
हिमालय लोग गुरु की तलाश में जाते हैं. लेकिन हिमालय ने एक गुरु पैदा नहीं किया. सिद्ध पैदा किये, साधक पैदा किये.