• Recent

    विज्ञान भैरव तंत्र - विधि 87

    [ " मैं हूं . यह मेरा है . यह यह  है . हे प्रिये , ऐसे भाव में भी असीमतः उतरो . " ]


    यह सूत्र कहता है : ' मैं हूं . '
    इस भाव में गहरे उतरो . बस बैठे हुए इस भाव में गहरे उतरो कि मैं मौजूद हूं , मैं हूं . इसे अनुभव करो ; इस पर विचार मत करो . तुम अपने मन में कह सकते हो कि मैं हूं ; लेकिन कहते ही वह व्यर्थ हो गया . तुम्हारा सिर सब गुड़गोबर कर देता है . सिर में मत दोहराओ कि मैं जीता हूं , मैं हूं . कहना व्यर्थ है ; कहना दो कौड़ी का है . तुम बात ही चूक गए . इसे अपने प्राणों में अनुभव करो . केवल सिर में नहीं , इसे समग्र इकाई की भांति अनुभव करो . बस अनुभव करो : ' मैं हूं .' मैं हूं , इन शब्दों का उपयोग मत करो . यह बात सतत स्मरण रखनी है कि इसे विचार नहीं बना लेना है . इसे अनुभव करो , हृदय से अनुभव करो कि यह मेरा है , यह अस्तित्व मेरा है . और तब तुम कृतज्ञता अनुभव करोगे , तब तुम अहोभाव से भर जाओगे


    Page - प्रस्तावना 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25
    26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50
    51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75
    76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100
    101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112