• Recent

    विज्ञान भैरव तंत्र - विधि 71

    [ "या बीच के रिक्त स्थानों में यह बिजली कौंधने जैसा है--ऐसा भाव करो ." ]


    भाव करो कि प्रकाश की एक चिंगारी एक केन्द्र से दूसरे केन्द्र पर छलांग लगा रही है . और दूसरी विधि ज्यादा सच है , क्योंकि प्रकाश सचमुच छलांग लेता है . उसमें कोई क्रमिक , कदम-ब-कदम विकास नहीं होता है . प्रकाश छलांग है .
        विद्युत के प्रकाश को देखो . तुम सोचते हो कि यह स्थिर है ; लेकिन वह भ्रम है . उसमें भी अंतराल हैं ; लेकिन वे अंतराल इतने छोटे हैं कि तुम्हें उनका पता नहीं चलता है . विद्युत छलांगों में आती है . एक छलांग , और उसके बाद अन्धकार का अंतराल होता है . फिर दूसरी छलांग , और उसके बाद फिर अन्धकार का अंतराल होता है . लेकिन तुम्हें कभी अंतराल का पता नहीं चलता है , क्योंकि छलांग इतनी तीव्र है . अन्यथा प्रत्येक क्षण अन्धकार आता है ; पहले प्रकाश की छलांग और फिर अन्धकार . प्रकाश कभी चलता नहीं , छलांग ही लेता है . और जो लोग छलांग की धारणा  कर सकते हैं , यह दूसरी संशोधित विधि उनके लिए है .


    Page - प्रस्तावना 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25
    26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50
    51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75
    76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100
    101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112