• Recent

    विज्ञान भैरव तंत्र - विधि 101

    [ " सर्वज्ञ , सर्वशक्तिमान ,सर्वव्यापी मानो . " ] 


    यह भी आंतरिक शक्ति पर , आंतरिक बल पर आधारित है . बड़ी बीज-रूप विधि है . मानों कि तुम सर्वज्ञ हो , मानों कि तुम सर्वशक्तिमान हो , मानों कि तुम सर्वव्यापी हो . यह तुम कैसे मान सकते हो ? यह असंभव है . तुम जानते हो कि तुम सर्वज्ञ नहीं हो , तुम अज्ञानी हो . तुम जानते हो कि तुम सर्वशक्तिमान नहीं हो , तुम बिलकुल अशक्त और असहाय हो . तुम जानते हो कि तुम सर्वव्यापी नहीं हो , तम छोटी सी देह में सीमित हो . तो इस पर तुम कैसे विश्वास कर सकते हो ? ओर यदि भलीभांति जानते हुए कि ऐसा नहीं है तुम इस पर विश्वास करोगे तो वह विश्वास निरर्थक होगा . अपने ही विपरीत तुम विश्वास नहीं कर सकते . किसी विश्वास को तुम जबरदस्ती थोप तो सकते हो , लेकिन वह व्यर्थ होगा . तुम जानते हो कि ऐसा नहीं है . कोई विश्वास तभी उपयोगी हो सकता है जब तुम जानते हो कि ऐसा ही है .
             बुद्धि  ' क्यों ? ' और ' कैसे ? ' पूंछती है . बुद्धि पूंछती है , बुद्धि प्रश्न उठाती है . भरोसा है सब प्रश्नों को गिरा देना . अगर तुम सब प्रश्नों को गिरा सको और भरोसा कर सको तो यह विधि तुम्हारे लिए चमत्कार कर सकती है .


    Page - प्रस्तावना 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25
    26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50
    51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75
    76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100
    101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112