• Recent

    विज्ञान भैरव तंत्र - विधि 06

    विज्ञान भैरव तंत्र - विधि 06

    (" ललाट के मध्य में सूक्ष्म श्वास (प्राण) को टिकाओ . जब वह सोने के क्षण में हृदय  तक पहुंचेगा तब स्वप्न और स्वयं मृत्यु पर अधिकार हो जायेगा. ")



    इस विधि को तीन हिस्सों में लो . एक , श्वास के भीतर जो प्राण है , जो उसका सूक्ष्म , अदृश्य , अपार्थिव अंश है , उसे तुमको अनुभव करना होगा . यह तब होता है , जब तुम भृकुटियों के बीच अवधान को थिर रखते हो . तब यह आसानी से घटित होता है . अगर तुम अवधान को अंतराल में टिकाते हो , तो भी घटित होता है , मगर उतनी आसानी से नहीं . यदि तुम नाभि-केन्द्र के प्रति सजग हो , जहाँ श्वास आती है और छू कर चली जाती है , तो भी यह घटित होता है , पर कम आसानी से . उस सूक्ष्म प्राण को जानने का सबसे सुगम मार्ग है , तीसरी आँख में थिर होना . वैसे तुम जहाँ भी केंद्रित होगे , यह घटित होगा . तुम प्राण को प्रभावित होते अनुभव करोगे .


    Page - प्रस्तावना 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25
    26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50
    51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75
    76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100
    101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112